अमृतसर, 27 सितंबर (राजन):पावरकॉम के बॉर्डर जोन के चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार सैनी के निर्देशों पर अमृतसर सिटी, सब अर्बन सर्कल और अजनाला व जंडियाला मे बिजली चोरी पकड़ने के लिए शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत इनकी डिवीज़नो में 499 जगहो पर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी पकड़ कर 58 लाख 74 रूपये जुर्माना डाला गया। अमृतसर सब अर्बन सर्कल के एस ई सतिंदर शर्मा की टीम ने ईस्ट डिवीज़न मे 104कनेक्शनो की चोरी पकड़ 28लाख 21हजार रूपये जुर्माना किया। वेस्ट डिवीज़न मे 65 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। इन पर 3 लाख 10 हजार रूपये जुर्माना किया। सब अर्बन सर्कल में 162 लोगों को बिजली चोरी करते 12 लाख 53 हजार रुपए जुर्माना लगाया। इसी तरह अजनाला डिवीज़न मे 121लोगों को 8लाख 50 हजार जुर्माना ठोका गया। जंडियाला डिवीजन में बिजली चोरी करने वाले 47 लोगों को 4 लाख 21हजार रूपये जुर्माना किया।
पावर कॉम बॉर्डर जॉन के चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार सैनी के अनुसार बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा तथा बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध थाना एंटी पावर थेफ्ट मे भी मामले दर्ज करवाए जाएंगे। बिजली चोरी की सूचनाएं देने वालों के नाम भी गुप्त रखे जाएंगे
Check Also
कर्मचारियों की हड़ताल के बावजूद पीएसपीसीएल उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति दे रहा : मुख्य अभियंता बॉर्डर ज़ोन
वैकल्पिक व्यवस्था के साथ निर्बाध रूप से आपूर्ति की जा रही अमृतसर, 12 सितम्बर :पंजाब …