29अप्रैल को खुलेगी टेक्निकल बिड, इसके बाद फाइनैंशियल बिड
अमृतसर, 28 सितंबर (राजन ):नगर निगम के पार्किंग स्टैंड ईऑक्शन के माध्यम से आज साय: 5 बजे तक ही भरे जाएंगे। 29 अप्रैल को स्टैंडो की टेक्निकल बिड खुलेगी। टेक्निकल बिड में जो जो पार्टी वेरीफाई कर जाएगी उसकी जांच व मंजूरी के उपरांत अगले दिन फाइनेंसियल बिड खुलेगी। कोविड-19 के चलते पिछले 6 महीनों से निगम के पार्किंग स्टैंड नहीं लग पाए। इससे निगम को लाखों रुपयों की हानि भी हुई है। निगम के छोटे-बड़े स्टैंड मिलाकर लगभग 24 बनते हैं। कुछ पार्किंग स्टैंडो को इस बार ई ऑक्शन में एकत्रित कर संयुक्त ई बिड की गई है। जारी सूची में 13 की ई बिड भरी जाएगी। निगम के मुख्य पार्किंग स्टैंड दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स, जिला कचहरी के आसपास पढ़ते पार्किंग स्टैंड, कैरो मार्केट, मच्छी मंडी, टेलिफोन एक्सचेंज, पुरानी सब्जी मंडी के बीच कंपटीशन हो सकता है। पार्किंग स्टैंड का कार्य करने वाली पार्टियों तथा कुछ नई पार्टी द्वारा दिलचस्पीया दिखाई जा रही है।
6 माह के लिए पार्किंग स्टैंड होंगे अलॉट
इस बार पार्किंग स्टैंड 6 माह के लिए अलॉट होने जा रहे हैं। इस कारण निगम ने रिजर्व प्राइज भी काफी कम रखी हुआ है। नगर निगम ने इस बार जिस पार्टी की ई बिड सबसे अधिक होगी उसे पार्किंग स्टैंड अलॉट करने से पहले 50% राशि जमा कराने का नियम रखा है। इसके साथ साथ अलॉटमेंट लेटर देते समय शेष कुष्ठ राशि की बैंक गारंटी के रूप में भी देनी होगी। निगम को पिछले लंबे अरसे से अलॉट किए गए कुछ पार्किंग स्टैंडो से पूरी पूरी राशि नहीं मिल पाई है। जिसके चलते यह बदलाव किए गए हैं। इससे जिस पार्टी के नाम का स्टैंड अलॉट होगा उसकी पूरी पूरी वेरिफिकेशन भी हो जाएगी।