आज निगम के गल्ले में आया 53 लाख प्रॉपर्टी टैक्स
अंतिम 2 दिन शेष
अमृतसर, 28 सितंबर (राजन): पंजाब सरकार द्वारा 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% की छूट दे रखी हुई है। निगम को इस वित्त वर्ष में अब तक 1 अप्रैल से लेकर आज तक 6.56 करोड़ रूपये टैक्स एकत्रित हो चुका है आज निगम के गल्ले में लगभग 53 लाख रुपये टैक्स एकत्रित हुआ। 10% की छूट का कम समय होने के कारण निगम के सुप्रींटेंडेंटो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कैंप लगाकर टैक्स वसूल किया जा रहा है। जिससे लोगों में बड़ी उत्साह देखने को मिला रहा है। इसके अलावा लोग निगम के मुख्य कार्यलय रंजीत एवेन्यू तथा जोन दफ्तर कंपनी बाग, सुल्तानविंड , लाहोरी गेट तथा छेहरटा में टैक्स जमा करवा रहे हैं। अभी सूट के 2 दिन शेष बचे हुए हैं। शहर के बड़े-बड़े कमर्शियल अदरो से निगम को 2 दिन में 2 करोड करोड़ रुपयों से अधिक का टैक्स आने की संभावना है।
कैंप लगाकर 18.23 लाख टैक्स किया एकत्रित
साउथ जोन के सुपरिटेंडेंट पुशविंदर सिंह ने इंस्पेक्टर वरिंदर कुमार , क्लर्क हरपिंदर सिंह, क्लर्क वरिंदर सिंह के साथ सुल्तानविंड रोड पर कैंप लगाकर 209 लोगों की रिटर्न भरवाकर 8.23 लाख रुपये टैक्स एकत्रित किया। इसी तरह वेस्ट जोन के सुपरिटेंडेंट सतपाल सिंह ने इंस्पेक्टर हरबंस लाल, क्लर्क सतेंद्र सिंह, क्लर्क पवन कुमार के साथ कैंप लगाकर लगभग 10 लाख रुपये टैक्स एकत्रित करवाया।