कल से शुरू होगी कूड़े की लिफ्टिंग
तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रहीं , शहर में लगे गंदगी के अंबार
अमृतसर,29 जुलाई (राजन):शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा लिफ्टिंग वेस्ट कर रही म्युनिसिपल सॉलिड (एमएसडब्लयू) अवर्धा कंपनी के 720 मुलाजिमों को 2 माह का वेतन नहीं मिलने को लेकर 3 दिनों से हड़ताल पर हैं। इस दौरान 200 से अधिक गाड़ियां फील्ड में नहीं निकलने से लाखो घरों से कूड़ा लिफ्टिंग नहीं हो पाई।
जिसके कारण शहर में प्रतिदिन 450 मीट्रिक टन कूड़ा जमा हो गया। बुधवार, वीरवार और शुक्रवार को कूड़े की लिफ्टिंग ना होने से शहर में गंदगी के अंबार लग गए हैं। निगम अधिकारियों के अनुसार एमएसडब्लयू ने कूड़ा लिफ्टिंग के लिए आगे सबलेट कांट्रेक्ट किया था। वहीं अवर्दा कंपनी द्वारा अब कार्य खुद अपने अधीन कर लिया गया है।
निगम कमिश्नर से कंपनी के अधिकारियों की हुई मीटिंग
नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और भगतावाला कूड़े के डंप बायोरेमेडीएशन करने वाली अवर्धा कंपनी के डायरेक्टर अमित वाजपायी, कंपनी के अन्य अधिकारी और निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के साथ विशेष मीटिंग कर कूड़े की बंद हो चुकी लिफ्टिंग की समस्या सुलझा दी है । निगम कमिश्नर ने कंपनी के अधिकारियों को दो टूक कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था और डंप में बायोरेमेडीएशन और अन्य कार्य में तेजी लाई जाए। कूड़ा लिफ्टिंग करने वाली गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई जाए और डंप में भी मशीनरी बढ़ाई जाए।कंपनी में कार्यरत मुलाजिमों का भी तुरंत भुगतान किया जाए।
कंपनी मुलाजिमों को वेतन हुआ जारी
निगम कमिश्नर की मीटिंग के उपरांत ही कंपनी में कार्यरत 720 मुलाजिमों को वेतन जारी हो गया है। मुलाजिमों द्वारा की गई हड़ताल अब वापस ले ली गई है। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि कल से एक से अधिक शिफ्टिंग में काम करके शहर से कूड़ा हटाया जाएगा। डॉ किरण कुमार ने कहा कि वह खुद अपने चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ फील्ड में उतरेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें