साउथ एवं नॉर्थ विस क्षेत्र में लोगों को जागरूक करनें पहुंचे मेयर एवं निगम कमिश्नर
स्वच्छता एप डाऊनलोड करें
सफाई संबंधी समस्या को लेकर टोल फ्री नंबर 1800-121-4662 पर करेंशिकायत
अमृतसर,28 सितम्बर (राजन ): स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग को लेकर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करने में लगे हुए है। वहीं शहर को रैकिंग में नंबर 1 पर लाने के लिए मेयर रिंटू एवं कमिश्नर कोमल मित्तल सोमवार विधानसभा क्षेत्र साउथ एवं नॉर्थ की तीन वार्डो में लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे। मेयर ने कहा कि अकेला कोई कुछनहीं कर सकता है निगम अधिकारियों की टीम,पार्षदों की टीम व लोगों का सहयोग इसमें बहुत जरूरीहै। उन्होंने कहा कि अगर हम अपना घर और बाहर का हिस्सा साफ रखें तो गंदगी कहीं नहीं मिलेगी।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने वार्ड नंबर 9, 52 एवं 62 में पार्षद जगदीप सिंह रिंकू नरूला,पार्षद प्रदीप शर्मा एवं पार्षद पति विजय उमट,सेहत अधिकारी डा. योगेश अरोड़ा,चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर, फीड बैक कम्पनी एवंकूड़ालिफ्टिंगकम्पनीकेअधिकारियों की मौजदूगी में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निगम से लोगों को कूड़े की लिफ्टिंग को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी। इसको लेकर कम्पनीको भी साफ स्पष्ट कह दिया है । उन्होंने कहा कि अगर एक दिन कूड़े की गाड़ी न आए तो लोग कूड़ाघर में कूड़ेदान में रहने दे , कुछ लोग खाली प्लाटो में कूड़ा फैंक देते है जिससे गंदगी फैलती है। उन्होंनेकहा कि अगर कूड़े संबंधी कोई मुश्किल आती है तो टोल फ्री नंबर 1800-121-4662 पर शिकायत दर्ज करवाए उसपरतरूंत कार्रवाई की जाएगी। मेयर रिंटू ने कहा कि निगम की तरफ से अब कोई कमी नहीं शहर में 24 घंटे मकैनिकलस्वीपिंग की गाडिय़ों से शहर की साफ -सफाई हो रही है। लोग कूड़़ेदान का प्रयोग करें जिससे गंदगीबाहर न फैले। उन्होंने कहा कि आज भी कुछ लोग कूड़ेदान का प्रयोग नहीं करते व बाहर ही कूड़ा फैंक देते है । इसको लेकर आगामी समय में निगम की सेहत विभाग की टीमों द्वारा चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर को किसी तरीके से गंदा नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर केवल किशन , मोहना पहलवान, विनोद कुमार, राकेश कुमार, गोल्डी, राजू और भारी तादाद में इलाका निवासी मौजूद थे।