अमृतसर,3 अगस्त (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में कल होने जा रही वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को मंजूरी मिलेगी।बैठक के एजेंडे में 31 प्रस्ताव रखे गए हैं, इनमें मुख्य तौर पर 46 करोड़ रुपयों की लागत से शहर की सड़कें बनवाने का प्रस्ताव है। लगभग पिछले 2 वर्षों से अटक रहे इस प्रोजेक्ट के तहत शहर की खस्ता हालत हो चुकी लगभग 48 सड़कों का निर्माण होना है। इनमें अधिकांश सड़कें पिछले 8 साल से नहीं बनी है।इस प्रोजेक्ट के तहत सड़कों के निर्माण के साथ-साथ इंटरलॉकिंग टाइल से सड़कों के फुटपाथ तथा फुटपाथ ऊपर फर्नीचर भी लगाया जाना है। एजेंडा में पारित प्रस्तावों में भगतावाला पुली से अनगढ़ तक ड्रेन की सफाई, थाना सदर के बाहर सड़क पर सेंट्रलवर्ज का निर्माण, बीआरटीसी रोड पर लिफ्टिंग मेंटेनेंस और बाथरूम का निर्माण, ग्वाल मंडी क्षेत्र में एंट्री गेट का निर्माण, सीएफसी सेंटर के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस , वाटर स्प्रिंकलर करने के लिए 3 गाड़ियां खरीदने, लोहगढ से टैक वाला चौक तक फैंसी लाइट लगाने, सूरता सिंह रोड कबीर पार्क की सड़कें तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, गोल बाग में मदन लाल ढींगरा स्मारक का निर्माण,अलग-अलग क्षेत्रों में छोटे-छोटे विकास कार्यों के साथ नए ट्यूबवेल, वाटर सप्लाई पाइप, स्ट्रीट लाइट लगाने, शहर के कई क्षेत्रों में डिसिल्टिंग तथा अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
विकास कार्य को देंगे मंजूरी :मेयर
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में शहर वासियों के हित में विकास कार्यों को मंजूरी दी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें