लगभग 5 हजार सैंपल खराब होने की संभावना
अमृतसर,2 अगस्त (राजन): सरकारी मेडिकल कालेज स्थित वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैब (वीआरडीएल) में दूसरे दिन भी कोरोना टेस्ट नहीं किए गए। लैब के 103 कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस दौरान उन्होंने सैंपल रिसीव नहीं किए। आज सरकारी एवं निजी अस्पतालों से सैंपल लेकर कर्मचारी आते रहे, लेकिन लैब कर्मियों ने हड़ताल का हवाला देकर उन्हें लौटा दिया। चार माह से वेतन न मिलने की वजह से लैब कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इसके दो प्रतिकूल प्रभाव सामने आ रहे हैं। एक तो सैंपलों की जांच नहीं हो रही, दूसरा सैंपलों को रिसीव नहीं किया जा रहा। ये सैंपल खराब हो रहे हैं। दो दिन में पांच हजार से अधिक सैंपलों की जांच नहीं की गई जिनके खराब होने की संभावना है। ऐसे में ये सभी सैंपल दोबारा से लेने पड़ेंगे।आज को शहर के एक निजी अस्पताल का कर्मचारी सैंपल लेकर लैब के बाहर पहुंचा। उसने कर्मचारियों से सैंपल रिसीव करने को कहा, पर कर्मचारियों ने हड़ताल का हवाला दिया। कर्मचारी ने तर्क दिया कि मरीज का आपरेशन करना है, पर कर्मचारी नहीं माने। अंतत: निजी अस्पताल का कर्मचारी सैंपल लेकर लौट गया।
वेतन मिलने पर ही करेंगे काम: लैब अटेंडेट
लैब में कार्यरत लैब अटेंडेंट आशा कुमारी ने कहा कि सरकार हमें कोरोना योद्धा की संज्ञा देती है, पर न तो समय पर वेतन मिलता है और न ही उनकी नौकरी सुरक्षित है। चार माह से वेतन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उस पर सरकार ने 31 अगस्त के बाद हमें निकालने का मन बना लिया है। दो साल तक हमने कोरोना सैंपलों की जांच की और अब सरकार हमें यह सिला दे रही है। सरकार हमें वेतन जारी करे। वहीं हमें डायरेक्टर मेडिकल रिसर्च एजुकेशन के दायरे में लाया जाए अन्यथा यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा। कर्मचारी नेता नरिदर कुमार व प्रेम कुमार ने भी कर्मचारियों का समर्थन किया।
देर शाम को सैंपल की जांच शुरू
शाम को गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. केडी सिंह ने कर्मचारियों से मीटिंग करके आश्वासन दिया कि उनका वेतन दो या तीन दिन में जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों ने सैंपलों की जांच शुरू कर दी। देर रात्रि तक 93 सैंपलों की जांच हो चुकी थी। हालांकि कर्मचारियों ने यह स्पष्ट किया कि यदि उन्हें वेतन न मिला तो वे पुन: हड़ताल पर चले जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें