![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220803_214213.jpg)
अमृतसर,3 अगस्त (राजन):भगत पूरण सिंह की 30वीं बरसी के अवसर पर पिगलवाड़ा संस्था के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरु नानक भवन सिटी सेंटर में धूमधाम से पेश किया गया। समारोह में मुख्य मेहमान पंजाब नाटशाला के संचालक जतिदर सिंह बराड़ थे। समारोह के माध्यम से भगत पूरण सिंह जी द्वारा मानवता व वातावरण संबंधी किए कार्यों को सही अर्थों में श्रद्धांजलि भेंट की गई और वातावरण को बचाने का संदेश दिया गया।डा. इंद्रजीत कौर ने आए हुए मेहमानों व समारोह में उपस्थित संगत का स्वागत किया। मुख्य मेहमान से सबसे पहले हाथों से बनाई गई वस्तुओं के स्टाल को देखा। प्रोग्राम की शुरूआत गुरबाणी के पाठ से हुई। मंच संचालन भगत पूरण सिंह आदर्श स्कूल के बच्चों ने किया। बच्चों की ओर से शबद कीर्तन, गिद्दा, भंगड़ा, कविता, एक्शन, गीत आदि पेश किए गए। डा. इंद्रजीत कौर ने स्कूली बच्चों को इनाम वितरित किए। भगत पूरण सिंह इंस्टीट्यूट आफ स्पेशल नीड्ज के बच्चों ने एक नाटक के माध्यम से भगत जी के जीवन व उनके बाद डा. इंद्रजीत कौर की लगातार मेहनत पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भगवंत सिंह दिलावरी, अरविदर सिंह, डा. जगदीपक सिंह, राजबीर सिंह, हरजीत सिंह, प्रीतइंद्रजीत कौर, दर्शन सिंह बावा, जै सिंह, नरिदर पाल सिंह, योगेश सूरी, तिलक राज, हरपाल सिंह संधू आदि मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें