मजीठिया के वकीलों ने दर्ज केस को राजनीतिक बदलाखोरी करार दिया

अमृतसर,10 अगस्त (राजन): पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज बड़ी राहत मिली है,हाईकोर्ट की डबल बैंच ने मजीठिया को जमानत दे दी। मजीठिया के वकील विस्तृत आर्डर का इंतजार कर रहे हैं इसमें क्या क्या शर्तें लगाई गई हैं। वहीं मजीठिया के वकील का कहना है कि मजीठिया आज शाम ही जेल से बाहर आ
जाएंगे। हाईकोर्ट में मजीठिया के वकीलों ने उन पर दर्ज केस को राजनीतिक बदलाखोरी करार दिया।
24 फरवरी से बिक्रम मजीठिया पटियाला जेल में हैं बंद
मजीठिया के खिलाफ पिछली कांग्रेस सरकार ने ड्रग्स केस दर्ज किया था। जिसके बाद 24 फरवरी से वह पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं। मजीठिया केस खारिज करवाने सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन वहां से उन्हें हाईकोर्ट जाने के ऑर्डर हो गए।
मजीठिया पर आरोप
तस्कर सरकारी कोठी में ठहरे, गाड़ी गनमैन दिए पिछले साल के अंत में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने मजीठिया पर केस दर्ज किया था। केस में कहा गया कि कनाडा के रहने वाले ड्रग तस्कर सतप्रीत सत्ता मजीठिया की अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी में भी ठहरते रहे। मजीठिया ने उसे गाड़ी और गनमैन दे रखा था। मजीठिया चुनाव के लिए नशा तस्करों से फंड लेते रहे। इसके अलावा दबाव डालकर नशा दिलवाते रहे। नशा तस्करों के बीच समझौते करवाने का भी उन्हें आरोपी बनाया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर