
अमृतसर,10 अगस्त (राजन):’भारत में असहिष्णुता बढ़ने’ के बयान पर विवादों से घिरी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से
एक दिन पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर पहुंचे। बुधवार तड़के वह श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए और फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।

सोशल मीडिया पर# लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड चल रहा
‘उनकी फिल्म बीते कुछ समय से उनके एक पुराने बयान के कारण विवादों में चल रही है, जिसका पूरे देश में बायकॉट भी किया जा रहा है । आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को पूरे विश्व के सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से एक दिन पहले वह श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे आमिर खान ने अपने इस ट्रिप को पूरी तरह से गुप्त रखा था। उनके साथ छोटे पर्दे की अदाकारा मोना सिंह और उनके क्रू के सदस्य भी थे। आमिर खान की इस फिल्म के विरोध की वजह उनका एक बयान है, जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था। उस वक्त आमिर खान ने कहा था कि ‘वे भारत में असहिष्णुता बढ़ने की कई घटनाओं के चलते सतर्क हो गए हैं। उस वक्त उनकी पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।’ आमिर खान के उस बयान के बाद यह पहली फिल्म रिलीज हो रही है और यह फिल्म भी तब रिलीज हो रही है, जब देश 75वां आजादी महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है। आमिर खान के इसी बयान को लेकर अब फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर# बायकाट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड चल रहा है। ‘भारत में असहिष्णुता बढ़ने’ के बयान पर लोग ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। लोग फिल्म को कभी न देखने की कसमें खा रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News