Breaking News

1.25 करोड़ की लागत से वार्ड नंबर 71 की बदली जाएगी नुहार : सोनी

नई बनने जा रही गलियों का किया उद्घाटन
विकास कार्य को लिया जायजा

विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए मंत्री ओपी सोनी व अन्य

अमृतसर, 29 सितंबर (राजन): मेडिकल शिक्षा व खोज मंत्री ओपी सोनी ने आज वार्ड नंबर 71 के क्षेत्र फतेहपुर में बनने जा रही गलियों के विकास कार्यों का उद्घाटन किया सोनी ने कहा कि1.25 करोड़ की लागत से वार्ड नंबर 71की नुहार  बदली जाएगी। वार्ड के शेष सभी विकास कार्य जल्द पूर्ण हो जाएंगे।  मंत्री सोनी ने कहा कि फतेहपुर में सरकारी स्कूल को हाई स्कूल तथा स्मार्ट स्कूल के तौर पर तब्दील कर दिया गया है तथा इस क्षेत्र में पीने पानी की समस्या का हल करने के लिए नए ट्यूबवेल के कनेक्शन लगवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 71 में एलईडी लाइटे  का  काम पूरा हो चुका है तथा इस वर्ष के अंत तक शेष रहते सभी विकास कार्य पूर्ण हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र मे  बन रहे पार्क का भी कार्य तेजी से हो रहा है तथा आने वाले दिनों में पार्क  लोगों को समर्पित  का दिए जाएंगे।  मंत्री सोनी ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रति सभी वार्डों में लॉकडाउन के दौरान ही सारे विकास कार्यों जारी रखे गए।  लोगों को किसी तरह की भी मुश्किल नहीं आने दी गई। उन्होंने प्फतहपुर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया तथा संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए कि चल रहे विकास कार्यों का मे  कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  उन्होंने लोगों को भी अपील की  कि वह घरों के बाहर निकलते समय मास्क  का  प्रयोग जरूर करें ताकि इस कोविड-19 से जीत प्राप्त हो सके। इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी,  पार्षद लखविंदर सिंह निशांत सिंह, सतनाम सिंह रविंदर सिंह,  हरवीर सिंह, कैप्टन सिंह, ठाकुर वीर सिंह पन्नू तथा हैप्पी सिंह थान्दे क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग कंपलेक्स रणजीत एवेन्यू की पार्किंग और बेअंत पार्क का लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से होगा कायाकल्प : करमजीत सिंह रिंटू

विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू व अन्य। अमृतसर, 29 अगस्त(राजन) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *