अमृतसर, 11 अगस्त (राजन): अमृतसर का सबसे बड़ा फताहपुर डेरी कंपलेक्स में लंपी बीमारी की चपेट में आने से 15 गाय की मृत्यु हो गई है। इस डेयरी कंपलेक्स में और भी गाय लंपी बीमारी की चपेट में हैं। आज इस कंपलेक्स में पशुपालन विभाग द्वारा वेटरनरी डॉक्टर को भेजा गया है। मृत हुई गाय को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कंपलेक्स के भीतर से और बाहर से उठाकर झब्बाल रोड पर स्थित डंप के साथ लगती निगम की जमीन में दफना दिया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि फताहपुर डेयरी कंपलेक्स में मृत्यु हुई गाय की सूचना मिलते ही पहले नगर निगम के वेटरनरी डॉक्टर दर्शन कश्यपऔर स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां पर भेजा गया।
उन्होंने कहा कि 15 मृत गायों को पंजाब सरकार के पशुपालन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार दफनाया गया। उन्होंने कहा कि इस कंपलेक्स में और भी गाय की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही नगर निगम द्वारा दफना दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग से विस्तार पूर्वक बातचीत की है। उन्होंने बताया कि इसी तरह नगर निगम के लाहौरी गेट के समीप अहाते में भी इस वक्त एक गाय लंपी बीमारी से पीड़ित होने की आशंका है। इस गाय को भी अलग कमरे में आइसोलेट कर दिया है। इसकी जांच भी निगम के डॉ. दर्शन कश्यप द्वारा की जा रही है। इस तरह से नारायणगढ़ में भी नगर निगम के सहयोग से चल रही गौशाला में भी काफी संख्या में गाय लंपी बीमारी से पीड़ित हैं। डॉ किरण कुमार ने बताया कि इस गौशाला में भी डॉ दर्शन कश्यप और पशुपालन विभाग के वेटरनरी डॉक्टर जांच कर रहे हैं।
लंपी रोग की चपेट में आने से पशुधन की लगातार संख्या बढ़ रही
दूसरी ओर लंपी रोग की चपेट में आने वाले पशुधन की संख्या लगातार बढ़ रही है, पर सरकार द्वारा इनकी वैक्सीनेशन नहीं की जा रही। श्री रामतीर्थ स्थित बाबा भौड़ेवाला गोशाला समिति के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मायाराम शर्मा ने कहा कि उनके पास 650 गोधन हैं। इनमें से 25 लंपी रोग की चपेट में हैं। गोशाला समिति अपने स्तर पर इनका उपचार करवा रही है, पर सरकार ने कुछ नहीं किया। सरकारी दावा तो यह था कि वैक्सीन भेजी जा रही है।मायाराम शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व पशुपालन विभाग के दो डाक्टर गोशाला में आए थे और गायों की जांच के बाद चले गए। रोग ग्रस्त गायों को हमने वैक्सीन मंगवाकर अपने स्तर पर लगवाई। इससे उनकी रिकवरी हो रही है। सरकार गोधन का ख्याल करे।मायाराम शर्मा ने कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा प्रतिमाह गोशाला को पचास हजार रुपये की ग्रांट जारी की जाती है। अप्रैल से जुलाई तक का दो लाख रुपया जारी नहीं किया गया। नगर निगम ने पिछले चार महीनों में 98 गोधन गोशाला में भेजा है और यह वायदा किया गया था कि हर गाय की डाइट पर खर्च होने वाली राशि दी जाएगी।
गौशाला को 46 लाख दे चुके
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि भोड़ीवाला गौशाला समिति को नगर निगम द्वारा 46 लाख रुपए का भुगतान कर दिया हुआ है। शेष 2 माह का भुगतान और निगम द्वारा भेजे गए पशु की डाइट का भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें