अमृतसर, 30 सितम्बर (राजन ):नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा आदेश जारी कर अभी हाल ही में तरक्की पाकर बने एटीपी वरिंदर मोहन को साउथ जोन तथा पहले से साऊथ जोन में कार्यरत एटीपी कृष्णा कुमारी को वेस्ट जोन का चार्ज दे दिया है। पहले वेस्ट जोन का चार्ज एटीपी संजीव देवगन के पास था। बीमार होने के कारण संजीव देवगन पिछले कई दिनों से छुट्टी पर थे।
इसी तरह से बिल्डिंग इंस्पेक्टर राज रानी को वार्ड न 56, 72, 73, 74, 75, 76, 78, 80, 82 तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह मांगट को वार्ड न 1, 2, 3, 5, 53, 77, 79, 81, 83, 84, 85 का तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर रंधावा को वार्ड नंबर 36, 37, 40, 41, 42, 63, 65, 66, 67 तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवदीप कुमार को वार्ड नंबर33, 34, 35, 38, 39, 62, 64 के क्षेत्रो का चार्ज दिया गया है।