अमृतसर,17 अगस्त (राजन): शहर में अवैध निर्माण करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बिना नक्शा मंजूर करवाए शहर में धड़ाधड़ बड़े बड़े स्तर पर अवैध होटलों और कमर्शियल अदारो के निर्माण लगातार जारी है। जिससे नगर निगम को तो करोड़ों की चपत लग रही है और अगर अवैध रूप से चल रहा निर्माण गिरने से बड़ी बड़ी घटनाएं भी हो सकती है। किंतु लोगों की इसकी कोई परवाह नहीं है।
बड़े-बड़े लोग जो शहर में भी नहीं रहते हैं,किसी ना किसी निजी कंपनी से होटलों का निर्माण करवा रहे हैं। इनमें कुछ शहर के भी बड़े-बड़े लोग हैं जो करोड़ों रुपए खर्च करके कमर्शियल निर्माण तो करवा रहे हैं किंतु नगर निगम को लाखों का टैक्स देने में गुरेज कर रहे हैं। इसी तरह की आज एक कार्रवाई एमटीपी विभाग द्वारा की गई है। इनक्शा पोर्टल और इन्वेस्ट पंजाब में नक्शा अप्लाई कर और बिना नक्शे की मंजूरी आए घी मंडी रोड सामने शिवाला पत्ती पर लगभग 400 वर्ग गज से भी अधिक जगह पर बड़े स्तर होटल का निर्माण लगातार हो रहा था।
इसकी सूचना जुलाई महीने में क्षेत्र के एटीपी प्रदीप सहगल को मिलने पर एटीपी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने जुलाई महीने में इस निर्माण को दो बार रोका था औऱ इसकी जानकारी निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज को भी दे दी गई थी। अवैध होटल निर्माण करने वालों ने लगातार निर्माण जारी रखा। जिस पर आज नगर निगम के एमटीपी विभाग की टीम ने कार्रवाई कर शटरिंग उखाड़ कर काम को रोक दिया गया। बिना नक्शा मंजूर होने के बावजूद भी चल रहा निर्माण भी पूरी तरह से गैर कॉलोनी था। आज एटीपी प्रदीप सहगल,एटीपी अरुण करना, बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल, डेमो नेशन स्टाफ और पुलिस बल के साथ डिच मशीन के माध्यम से ग्राउंड फ्लोर में डर रहे लेंटर की शटरिंग हटा दी गई और अवैध निर्माण का भी कुछ हिस्सा हटा दिया गया। बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल और उनकी टीम इस निर्माण पर लगातार नजर रखेगी ताकि दोबारा से निर्माण ना शुरू हो सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें