
अमृतसर,19 अगस्त (राजन): विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब अर्बन डिवेल्पमेंट अथारिटी के एक कर्मचारी को रिश्तव के साथ काबू कर लिया। जबकि रिश्वत मांगने वाला मुख्य एसडीओ को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। आरोपियों की पहचान एसडीओ विजयपाल सिंह और सेवादार अमृतदीप सिंह के तौर पर हुई है। विजिलैंस ब्यूरो एसएसपी अमृतसर वरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि गुरुग्राम हरियाणा के रहने वाले सुशांत लोक ने पुडा के आरोपी एसडीओ के खिलाफ शिकायत दी थी। दरअसल, सुशांत ने बताया कि उनका पाल एवेन्यू अमृतसर में प्लॉट है, जिसे वह बेचना चाहते थे। वह पुडा में प्लॉट की एनओसी के लिए एप्लाई कर चुके थे।लेकिन उन्हें एनओसी नहीं दी जा रही थी । एसडीओ इसके एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने प्लानिंग की और पुडा भवन के बाहर प्लानिंग की। सुशांत पैसे लेकर पहुंचे और सामने से सेवादार अमृतदीप सिंह पैसे लेने के लिए पहुंच गया। दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में पुलिस ने सेवादार अमृतदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एसडीओ मौके पर हाजिर ना होने के चलते बच गया। फिलहाल उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर