
अमृतसर,20 अगस्त (राजन):मुलेचक क्षेत्र में पैसों की खातिर एक दिव्यांग का कत्ल कर दिया गया जिस समय कत्ल हुआ, तब वह अपनी दुकान पर अकेला था। शाम को दोस्त मिलने पहुंचा तो लाश देख पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि यह कत्ल पैसों के लिए किया गया है। मृतक की पहचान मूलेचक निवासी नरिंदर सिंह उर्फ निंदा के तौर पर हुई है। 50 वर्षीय नरेंद्र सिंह ने शादी नहीं की थी और वह दिव्यांग था। घर के बाहर ही वह करियाना शॉप चलाता था। दोपहर शॉप के पीछे बने अपने कमरे में सो भी जाया करता था।

मिली जानकारी के अनुसार, उसका एक दोस्त रोज की तरह उसे मिलने पहुंचा, लेकिन शॉप के अंदर लाश देख वह घबरा गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। नरेंद्र का शरीर नीला पड़ चुका था और टांग से खून बह रहा था । देखने में यह कत्ल जहर देकर किया लग रहा है।नरेंद्र की कुछ दिन पहले ही 60 हजार रुपए की कमेटी निकली थी। उसने कमेटी के पैसे अपने तकिए में छिपा रखे थे। जब घर की जांच की गई तो तकिए में रखे पैसे गायब थे। मृतक के भतीजे की पत्नी सोनिया ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे उनकी आखिरी बात नरेंद्र सिंह से हुई थी।वह उनके बिस्तर को इकट्ठा करके अपने कमरे में चली गई थी। पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी में रख दिया है और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News