अमृतसर, 26 अगस्त (राजन):पंजाब भर में पटवारी मांगों को लेकर शुक्रवार दोपहर हड़ताल पर चले गए। तीन घंटों के लिए पटवारियों ने डिप्टी कमिश्नरकार्यालयों के समक्ष इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पटावर यूनियन के जिला प्रधान कुलवंत सिंह डेहरीवाल ने स्पष्ट कहा कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन समय के लिए भी हो सकती।जिला प्रधान डेहरीवाल ने बताया कि पंजाब में कुल 4716 पटवार सर्कल हैं। लेकिन पंजाब सरकार ने अब 3660 ही रहने दिए हैं। सरकारों ने पंजाब के 12 जिलों से 23 जिले, 62 तहसीलों से 96 तहसीलें, 3 कमिश्नरियों से 5 कमिश्नरियां और कई पुलिस जिलों व विधान सभा हलकों में बढ़ौतरी कर दी है। बढ़ रही आबादी और अन्य लोक भलाई की नई स्कीमों के कारण पटवार सर्कलों के कामों का बोझ तो पहले से ही अधिक था, लेकिन पटवार सर्कल और भी बढ़े हो जाने के कारण पटवारियों के लिए काम करना और भी मुश्किल हो चुका है।
1056 रद्द पोस्टों को दोबारा भरा जाए
जत्थेबंदी ने मांग की है कि जल्द 1056 पटवाल हलके बाहल करके वहां दोबारा से नई भर्ती की जाए। दिसंबर 2018 में भर्ती किए गए 1227 पटवारियों के प्रोबेशन पीरियड को तीन साल से कम करके दो साल किया जाए और ट्रेनिंग के समय को भी प्रोबेशन पीरियड में गिना जाए। इसके अलावा हर पटवारी को 12X12 के कमरे बना कर ए.सी., पीने के पानी और साफ सफाई के लिए सेवादार और चौकीदार भी उपलब्ध करवाने की मांग की है। इसके अलावा डी.ए. की किश्त को भी जारी करने की मांग की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें