अमृतसर, 26 अगस्त (राजन):” मेरा शहर – मेरा मान ” कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम द्वारा आज विधायक कुंवर विजय प्रताप की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 10 से इसका शुभारंभ किया गया। प्रत्येक सप्ताह इस कार्यक्रम के तहत 2 वार्डों का चयन होगा। आज वार्ड नंबर 10 के क्षेत्र दयानंद नगर पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर दीपजोत कौर, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, निगरान इंजीनियर संदीप सिंह तथा अन्य निगम अधिकारी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा वार्ड वाइज किए जाने वाले कार्य
पंजाब सरकार द्वारा आज शुरू किए गए ‘ मेरा शहर -मेरा मान ‘ कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा सड़को,सार्वजनिक स्थानों,बाजार की सफाई, नालियों, चेंबरो की सफाई, डोर टू डोर गीला और सूखा कुड़ा अलग-अलग कूड़ा कलेक्शन और “माई गारबेज-माय” थीम पर स्टाल,नुक्कड़न मीटिंग,सभी सार्वजनिक शौचालयों की सफाई,सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल खिलाफ जागरूकता, कपड़े की थैलियों मे खरीदा गया सामान डालकर घर लेकर जाना , खराब स्ट्रीट लाइट प्वाइंट की मरम्मत,बदलना,जल आपूर्ति और सीवरेज,टूटेऔऱ गुम हुए मैनहोल कवरों को बदलना, जलापूर्ति पाइप ,सीवरेज में लीकेज की मरम्मत, बंद सीवर मैनहोल की सफाई, परीक्षण के लिए पानी के नमूने एकत्र करना,पार्कों,हरित पट्टी की सफाई, पेड़ों की वैज्ञानिक तरीके से छंटाई,यदि मौसम उपयुक्त हो तो वृक्षारोपण करें।सड़कें का पैचवर्क की मरम्मत,पेड़ की जड़ों का डी-कंक्रीटाइजेशन, रोड बर्म्स को समतल सफाई करना प्रमुख तौर पर करवाना है।
लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें
विधायक कुंवर विजय प्रताप ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए ” मेरा शहर – मेरा मान ” प्रोजेक्ट के अंतर्गत से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। लोग जागरूक होंगे तो बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी।
निगम कमिश्नर ने विवरण दिए
नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा मौके पर ही निगम द्वारा वार्ड नंबर 10 में आज करवाए गए कार्यों के विस्तार पूर्वक विवरण दिए गए। उन्होंने कहा कि वैसे तो वार्ड नंबर 10 में पहले से ही बढ़िया कार्य हुए हुए हैं। इसके बावजूद जो भी कार्य शेष रहते थे औऱ लोगों को जागरूक करने के लिए विशेषकर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर बढ़िया कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि ” मेरा शहर -मेरा मान ” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सप्ताह में नगर निगम द्वारा 2 वार्डों में इसी तरह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे जनता को जागरूक करने के साथ-साथ वार्ड में शत-प्रतिशत विकास कार्य भी आने वाले दिनों में पूरे करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 8 में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें