योजना के तहत 1900 केस तैयार
पहले 484 किस्तें जारी हो जा चुकी
अमृतसर, 4 अक्टूबर (राजन): प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 90 लाभपात्रियों को पहली किस्त जारी हो रही है। सोमवार व मंगलवार को मेयर करमजीत सिंह रिंटू ऑनलाइन लाभपात्रियों के खाते में जाने वाली राशि के सर्टिफिकेट लोगों को जारी करेंगे। नगर निगम के क्षेत्रफल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 4 वर्ष पूर्व 3.28 करोड़ रुपया जारी हुआ था। उसमें से 484 लोगो को 2.42 करोड रुपया जारी हो चुका है।
योजना के तहत लगातार जारी होगी राशि: मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि कोविड-19 के चलते इस योजना के तहत कि पिछले लंबे समय से राशि जारी नहीं हो पाई है। आने वाले दिनों में लोगों को लगातार राशि जारी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से संबंधित समूह अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि जितने भी लाभपात्रियों ने अप्लाई किया हुआ है उन सभी की बनती कार्रवाईया पहल के आधार पर पूरी करवाई जाए। उन्होंने बताया कि लगभग 1900 लोगों की एप्लीकेशन वेरीफाई होने जा रही हैं। इन सभी को भी होने वाले दिनों में राशि जारी करवाई जाएगी।