वार्ड नंबर 11,19, 51 में लोगों को स्वच्छता को लेकर किया जागरूक
अमृतसर, 3 अक्तूबर (राजन): गुरूनगरी को स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग 2021 में नंबर 1 पर लाने के लिए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू द्वारा कड़े प्रयास किये जा रहे है। मेयर रिंटू एवं कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा प्रतिदिन शहर की वार्डों में जाकर स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।वहीं उनके द्वारा लोगों को आपील की गई है कि कूड़ेदान का करो इस्तेमाल बाहर कूड़ा फैंकने से करो गुरैज।वहीं हर रोज वार्डों में सफाई अभियान के तहत लोगों स्वच्छता रैकिंग के बारे में बताया जा रहा है ।शनिवार को वार्ड नंबर 11,19 एवं 51 में पार्षद ममत्ता दत्ता,हरनेक सिंह,वनीत महाजन, सेहतअधिकारी डा. योगेश अरोड़ा ,चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, फीड बैक कम्पनी के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों को सूखा कड़ा एवं गीले कूड़े के बारे में बताया व कहा कि अब लोग कूड़े को अलग-अलग करके दें अन्यथा निगम द्वारा उसकी लिफ्टिंग नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंनें कमर्शियल आदारों के लोगों को भी कहा कि अपनी दुकानों के बाहर गंदगी के ढेर न लगाये व न ही किसी को लगाने दें।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि आगामी समय त्यौहारों का है इसलिए शहर की साफ -सफाई का ध्यान रखना भी हम सभी का फर्ज है। उन्होंने कहा कि अपने घर एवं आस-पास के एरिये को साफ रखे, निगमके नियमों का पालन करें। वहीं उन्होंने निगम द्वारा प्रतियोगिताओं के बारे में बताया व कहा कि गुरूनगरी के स्वच्छता चैम्पियन बनें व बच्चों के लिए भी प्रतियोगिताएं रखी गई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैकिंग के लिए गुरूनगरी के हर नागरिक का साथ जरूरी है।