अमृतसर, 30 अगस्त (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के जनता दरबार में 5 अगस्त को कबीर पार्क रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शिकायत दी गई कि उनकी कालोनी के साथ किसी द्वारा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से छोटे-छोटे बूथ लेकर बूथ के बाहर सरकारी जमीन का बहुत बड़े क्षेत्रफल पर कब्जा करके चार पहिया वाहन धोने का वाशिंग सेंटर खोला हुआ है। जिससे क्षेत्र में गंदगी फैलने के साथ-साथ, गंदा पानी भी एकत्रित हो जाता है। लोगों को आने जाने में भी दिक्कतें आ रही है। जनता दरबार में निगम कमिश्नर द्वारा निगम के लैंड विभाग, ओ एंड एम विभाग तथा निगम के स्वास्थ्य विभाग की ज्वाइंट ड्यूटी लगाई थी कि इस वाशिंग सेंटर पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाए। निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वाशिंग सेंटर का गंदगी फैलाने का चालान काट दिया गया।
लैंड विभाग द्वारा सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को हटाने के लिए 5 दिन पहले भी कार्रवाई करने के लिए गए थे और आज फिर अवैध कब्जा छुड़ाने के लिए एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह, लैंड इंस्पेक्टर राज कुमार, अरुण सहजपाल, अभिषेक शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को एक बार फिर से किसी पार्षद द्वारा 2 दिन के भीतर वाशिंग सेंटर वाला खुद ही अवैध कब्जे हटा लेगा का आश्वासन मिलने पर दूसरी बार लैंड डिपार्टमेंट की टीम बैरंग लौट आई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें