Breaking News

90 लाभपात्रों को 45 लाख की जारी की राशि,लाभपात्र रक्म का सही उपयोग करेः मेयर रिंटू

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेयर ने अब तक  बांटे तीन करोड

अमृतसर, 5 अक्तूबर(राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू  की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 90 लाभपात्रों को अपने नए मकान बनाने एवं मकानों की मुरम्मत के लिए आज पहली किश्त  45 लाख रूपये बांटी गई। अभी तक इस योजना के चलते 3 करोड रूपये की राशि मेयर की तरफ से लाभभावको को बांटी जा चुकी है। आज निगम कार्यलय में मेयर कर्मजीतसिंह रिंटू और कमिषनर कोमल मित्तल ने  लाभभावकों को यह राशि के सर्टिफिकेट बांटे । उक्त राशि लाभ पात्रों के बैंक खातों में ऑनलाइन जमा हो जाएगी। सोशल  डिस्टैंस को बरकरार रखते हुए आधे लाभपात्रों को आज यह राशि दी गई और बाकियों को कल के समागम में दी जाएगी। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटु ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना तहत अभी तक 284 पहले व 266 दूसरे लाभपात्रों समेत आज 90 योग लाभपात्रों को 3 करोड रूपये की राशि  बांटी गई है। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार ने 3 करोड 28 लाख रूपये की राशि जो भेजी थी उसमें से बाकी रहते 28 लााख भी जल्द ही योग लाभभावकों में बांटी जायेगी।मेयर ने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से यह रकम लोेगों के घरों में छत्तों को बदलनेऔर रिपेअर करने के लिए जारी की गई थी जो कि निगम कार्यलय ने लाभपात्रों को बांट दिये। ने  लाभापात्रों को अपील की केन्द्र सरकार की तरफ से भेजी इस रक्म का सही इसतेमाल किया जाए और जिस काम के लिए यह राशि  दी गई उसी काम के लिए ही खर्च की जाए। ने  कहा कि हर लाभपात्री अगर पहली किशत का सही उपयोग करेगा तो ही उसे दूसरी किशत दी जायेगी। अगर लोग इस  का दुरउपयोग करेंगे तो उनकों दूसरी किषत जारी नहीं की जायेगी।इस मौके पर कमिषनर कोमल मित्तल के जानकारी देते बताया कि 90  लाभपात्रों को यह पहली किस्त  45 लाख की आज दे दी गई है। उन्होने कहा कि इस सकीम का तीसर सर्वेखण भी षुरू हो गया है जो भी परिवार इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है वो अभी ले सकते है। उन्होने कहा कि दूसरे स्र्वेखण दौरान 4000 परिवार इस स्कीम का हिस्सा बने। मेयर ने शहरवासीयों को अपील की जिसकों भी मकान बनाने के लिए किस्तों को जरूरत है वो इस स्कीम के तहत अगर शरतों पर खरा उतरेगा वो अपने कागज नगर निगम कार्यलय में जमा करवाये और स्कीम का लाभ ले।

इस मौके पर पार्षद  सुरिन्द्र चैधरी, काजल, बोबी, पिंकी देवी, रामबली, गुरजीत कौर,अनेक सिंह, नवदीप सिंह हुंदल, मनदीप कौर, हरमन सिंह, राजेश  मदान आदि मोजुद थे।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम चुनाव:AAP कल शाम तक सारे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे

मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान। अमृतसर,10 दिसंबर:पंजाब में 21 दिसंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *