
5 अक्टूबर (राजन):आज जिले में 144 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 3 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में 66 कोरोना पोस्टिव के संपर्क में आने से तथा 78 कम्युनिटी से संक्रमित पाए गए हैं। मरने वालों में कस्तूरी लाल (78)निवासी ओल्ड जेल रोड, चेतन कुंद्रा(63) निवासी कूपर रोड तथा डॉक्टर पी सी मौखा(66)निवासी रेस कोर्स रोड शामिल है।
Amritsar News Latest Amritsar News