
अमृतसर,4 सितंबर (राजन): पशुओं को राधा स्वामी डेरे की जमीन से गुजरने को लेकर आज शाम तरना दल बाबा पाला सिंह निहंग सिखों व डेरा ब्यास प्रेमियों के बीच झड़प हो गई। झड़प दौरान फायरिंग, तेजधार हथियार और जमकर पत्थर इंटे चली है। जिसके बाद से ही ब्यास में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। झगड़े में पुलिस वालों के भी घायल होने की सूचना है।मिली जानकारी के अनुसार तरना-दल के निहंग अपने पशुओं को डेरे की जमीन से ले जा रहे थे। इसी दौरान डेरा प्रेमियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और कहा-सुनी शुरू हो गई। ब्यास पुल के पास झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों के बीच तलवारें चल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई। झगड़े की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन स्थिति बिगड़ने लगी और दोनों पक्षों के काफी संख्या में लोग घायल और पुलिस वाले भी घायल हो गए।

पहले भी कुछ बार हो चुकी झड़पे
तरना दल की तरफ से कई बार पशुओं को चरने के लिए ब्यास से गुजारा जाता है। इस दौरान डेरे की जमीन पर पशुओं के पहुंचने पर कई बार दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है। लेकिन तब दोनों पक्षों को बातचीत से ही शांत कर दिया गया। लेकिन रविवार स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

एसएसपी स्वप्न शर्मा ने कहा स्थिति कंट्रोल में
एसएसपी ग्रामीण स्वप्न शर्मा ने कहा कि इस वक्त स्थिति कंट्रोल में है। पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।उन्होंने कहा कि इस दौरान कुछ निहंग सिंह जख्मी हो गए हैं। जिन्हें अस्पतालों में दाखिल करवा दिया गया है। झगड़े के बाद स्थिति तनावपूर्ण हुई थी, लेकिन अब माहौल शांत हो चुका है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. चरणजीत का कहना है कि घायलों को सिविल अस्पताल बाबा बकाला, सिविल अस्पताल अमृतसर और गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर