अमृतसर,12 सितंबर (राजन):सीमावर्ती क्षेत्रों को लेकर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा अमृतसर में प्रेस कांफ्रैंस दौरान सीमा पार से आ रहे नशे को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अमृतसर व तरतारन में नशा तस्करी के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। सेना की शिकायत है कि लोकल अर्थारिटीज साथ नहीं दे रही हैं वर्ना सीमा पार से तो परिंदा भी नहीं आ सकता। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि जनता को जागरूक करने की जरूरत है। इससे ही देश में नशा तस्करी के मामले रुकेंगे। राज्यपाल बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के विदेश से आने पर उनके साथ इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें