प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गौतम अरोड़ा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
अमृतसर,17 सितंबर (राजन): प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के 72वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा अमृतसर के जिलाध्यक्ष गौतम अरोड़ा की अध्यक्षता में अमृतसर में शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़े’ के क्रमवार विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आज पहले दिन के.डी. अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा सचिव एडवोकेट राजेश हनी तथा भाजयुमों के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल कपूर विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले वालंटियरों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।गौतम अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के 72वें जन्मदिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनका जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़े’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय और पंजाब नेतृत्व द्वारा कार्यकर्ताओं को विभिन्न सेवा कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और भाजपा कार्यकर्त्ता निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते हैं। इसी कड़ी में भाजयुमों द्वारा यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। विश्व में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। किसी भी व्यक्ति के द्वारा दान की गई एक बूंद खून की किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचा सकती है। ऐसे रक्तदान शिविर लगाने से समाज तथा खास कर नौजवानों को सही दिशा मिलती है। गौतम अरोड़ा ने सभी को खून की आपूर्ति के लिए रक्तदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। इस अवसर पर ऋषभ शर्मा, प्रभुध हांडा, भाग्य सहगल, ऋषभ सूद, संदीप शर्मा, मोहित गुलाटी आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें