
अमृतसर,18 सितंबर (राजन): नशों का गढ़ मोकमपुरा में मकान मालकिन का चिट्टा ना बेचने पर मकान मालकिन द्वारा किराएदार एक बुजुर्ग महिला को नगन कर घर से बाहर निकालने का एक और वीडियो सामने आया है। देर रात महिला नग्न अवस्था में चुन्नी के साथ अपना शरीर ढक कर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।पीढ़ित महिला ने जानकारी दी कि वह बीते 2 सालों से मोहकमपुरा में किराए पर रह रही हैं। उनके घर की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले ही मकान मालकिन जसपाल कौर उनके घर पहुंची और उन्हें मदद की पेशकश की। लेकिन इसके लिए ऑफर रखा कि वह उसका चिट्टा (हेरोइन) मार्केट में बेचे। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद से ही मालकिन उसे धमका रही थी।
रात होते ही कपड़े फाड़ घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि रात मालकिन घर आ गई और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। पीसीआर में इसकी जानकारी दी। जब पुलिस नहीं आई तो वह चुन्नी से अपना शरीर ढक कर पुलिस थाने मोहकमपुरा पहुंच गई। जहां उसकी शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जान से मारने की देती थी धमकी
पीड़िता ने बताया कि घर की मालकिन ने उसके बाद से धमकियां देना शुरू कर दिया। उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर है, जिससे वह आए दिन गोलियां चला जान से मारने की धमकियां देती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News