

अमृतसर,18 सितंबर (राजन): अवैध माइनिंग के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है। अमृतसर ग्रामीण भिंडीसैदा थाना के एसएचओ जसविंदर सिंह को अवैध माइनिंग रोकने में असफल रहने पर सस्पेंड कर दिया गया है। गौरतलब है कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के कहने पर बॉर्डर बेल्ट एरिया में हो रही अवैध माइनिंग बड़ा मुद्दा बन चुकी है। वहीं, बीते दिनों प्रदेश के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भीअवैध माइनिंग पर सवाल खड़े किए थे। जिसकी आज गाज अमृतसर ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना भिंडीसैदा के एसएचओ जसविंदर सिंह पर गिरी है। एसएसपी ग्रामीण स्वप्न शर्मा के आदेशों परजसविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप लगाए हैं कि वह अपने इलाके में हो रही अवैध माइनिंग को रोक पाने में असफल रहे। जिसके बाद रविवार को ही यह आदेश एसएसपी ग्रामीण द्वारा जारी किए गए। भिंडीसैदा के आसपास हो रही थी अवैध माइनिंग भिंडीसैदा एरिया में लगातार अवैध माइनिंग हो रही थी। बीते दिनों करवाई गई जांच में स्पष्ट हुआ कि गांव कोट सिद्धू और उसके आसपास के एरिया में लगातार अवैध माइनिंग की जा रही थी। जिसे रोकने में जसविंदर सिंह असफल रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें