अमृतसर,21 सितंबर (राजन): इस वित्त वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स 30 सितंबर से पहले जमा करवाने पर 10 प्रतिशत रिबेट के चलते दिन कम होते जा रहे हैं, उसी कड़ी में निगम को अधिक प्रॉपर्टी टैक्स जमा हो रहा है। आज नगर निगम को 75.80 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। आज 1072 पीटीआर भरी गई।इस तरह से इस वित्त वर्ष में विभाग को 15.19 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित हो चुका है।
4 प्रॉपर्टियों को किया सील
विभाग द्वारा डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज साउथ जोन के सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत, इंस्पेक्टर वरिंदर कुमार,इंस्पेक्टर हरपिंदर सोनू ,गुरदेव सिंह , परमजीत सिंह, रामपाल सिंह , लछमन सिंह द्वारा कुल 11 प्रॉपर्टीज में दस्तक दी गई। सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत ने बताया इनमे से चार प्रॉपर्टी सील की गई और शेष सभी ने सीलिंग से बचते हुए मौके पर ही चेक दे दिए। सील हुई प्रॉपर्टी में एक गत्ता फैक्ट्री,एक शराब का ठेका, एक प्रॉपर्टी डीलर की दुकान और एक मोटर मैकेनिक की दुकान शामिल है।
कैंप लगा 5.21 लाख टैक्स एकत्रित
वेस्ट जोन के सुपरीटेंडेंट हरबंस लाल, इंस्पेक्टर रविंदर पाल, इस्पेक्टर तरसेम सिंह, सतेंद्र सिंह, पवन कुमार और सीएफसी की टीम द्वारा आईटीआई इंस्टिट्यूट के समीप फोकल प्वाइंट में कैंप लगाकर 5.21 लाख रुपये टैक्स एकत्रित किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें