अमृतसर,21 सितंबर (राजन): शहर के पॉश एरिया यासीन रोड पर एयरफोर्स में रिटायर्ड अधिकारी की कोठी में दो अज्ञात लुटेरों ने अधिकारी के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना 35 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। लुटेरे उस समय घर में दाखिल हुए, जब कोठी मालिक घर पर अकेला था। रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी अपनी बेटी की शादी की तैयारियां कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी इंद्रबीर सिंह सिधाना ने जानकारी दी कि वह घर पर अकेले थे। वह अपनी दूसरी बेटी की शादी की तैयारियां कर रहे थे। उनके बड़ी बेटी अमेरिका से आने वाली थी। दोपहर वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे कि दो लुटेरे किसी तरह उनके घर में दाखिल हो गए। उनके कमरे में आए और उनसे मारपीट शुरू कर दी। लुटेरों ने पगड़ी के साथ उनके हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद एक कपड़ा उनके मुंह में डाल दिया, ताकि चीख ना सकें। कमरे में अलमारी में रखे पैसे व गेहने लूट ले गए। इंद्रबीर सिधाना ने बताया कि आरोपियों ने उनके घर की अलमारी से 20 लाख रुपए कैश और15 लाख रुपए के गेहने लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
किसी तरह उन्होंने अपने आप को छुड़ाया और पुलिस व परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी।पुलिस की जांच में आरोपी जान-पहचान वाला ही लग रहा है। लुटेरों को पता था कि इंद्रबीर सिधाना घर पर अकेले हैं। इतना ही नहीं, पैसे.कहां रखे हैं और कितने हैं, इसकी जानकारी भीआरोपियों को थी। आरोपियों ने समय ना व्यर्थकरते हुए खुद ही अलमारी में से पैसे भी निकाले ।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मौके पर पहुंचे एडीसीपी ए.एस. विर्क ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच चल रही है। जिनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, वह खुद रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी हैं। पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गई हैं। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि क्लू मिल सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें