अमृतसर,26 सितंबर (राजन): पंजाब सरकार द्वारा इस वित्त वर्ष का 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 प्रतिशत रिबेट दे रखी है। जिसके चलते आज सोमवार को छुट्टी होने के बावजूद निगम मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू और समूह जोनल कार्यालयों में सीएफसी सेंट्रो में लोग टैक्स जमा करवाते रहे। आज निगम को 617 पीटीआर के साथ 40.10 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है।2022-23 वित्त वर्ष में अब तक 17.53 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो चुका है। अभी भी 10% रिबेट लेने के लिए 4 दिन शेष बचे हुए हैं। कल से शहर के बड़े बड़े संस्थानों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स भरना शुरू हो जाएगा। विभाग के अधिकारी भी फील्ड में जाकर टैक्स एकत्रित कर रहे हैं ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें