लोगों को आ रही समस्याओं का जल्द होगा निपटारा

अमृतसर,27 सितंबर (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर में 2.32 करोड रुपयों की लागत से आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगने का उद्घाटन किया जा रहा है। जिसका पहले से ही वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट मे कॉफी विशेषताएं भी है। उन्होंने कहा कि लाइटों में सेंसर लगे होंगे। जो इंडक्टिव वाहन ट्रैफिक के अनुसार ही सिग्नल देंगे। इन लाइटों के साथ डिजिटल डबल कोटिंग वॉच भी लगी होगी, जो वाहन चालकों को ग्रीन लाइट आने का टाइम बता कर वाहन बंद करने का संकेत दे देगी ताकि इंधन की बचत हो सके। उन्होंने बताया कि बढ़िया एलईडी लाइट होगी और बिजली का उपयोग बहुत कम करेगी। बिजली का बिल भी कम आएगा। विशेषकर लाइट की बिजली सप्लाई बंद के उपरांत भी ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगातार चार घंटों तक बैकअप देती रहेंगी। मेयर रिंटू ने बताया कि शहर में लग रही आधुनिक ट्रैफिक सिंगनल लाइटों के साथ-साथ कुछ पुरानी लगी ट्रैफिक लाइटों को भी अपग्रेड किया जाएगा।
कंपनी बाग में शुरू होगी म्यूजिकल फाउंटेन
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कंपनी बाग में म्यूजिकल फाउंटेन विद लाइट्स के कार्य को पूरा करवाने में वह लगातार जुटे रहे हैं और उसमें फिलहाल कुछ ही काम रह गया है। ने बताया कि उसे जल्द पूरा करवा कर इस कार्य का भी उद्घाटन कर दिया जाएगा।
शहर में आकर निगम अधिकारियों से करेंगे मीटिंग
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि फिलहाल शहर से बाहर है। उन्होंने बताया कि शहर में आकर जल्द ही निगम कमिश्नर और अधिकारियों से मीटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि विशेषकर लोगों को आ रही समस्याओं का तुरंत निपटारा करवाया जाएगा।शहर में किसी भी वार्ड में लोगों को मूलभूत समस्याओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की वित्तीय स्थिति किसी तरह भी कमजोर नहीं है। निगम द्वारा शेष रहते भुगतान भी किए जा रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News