अलग -अलग क्षेत्रो से हटाए अवैध कब्जे
अमृतसर, 9 अक्टूबर (राजन):नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा शिकायत मिलने पर गोल्डन एवेन्यू जोड़ा फाटक क्षेत्र में स्थित नगर निगम के पार्क में लोगों द्वारा अवैध तौर पर पक्के निर्माण करके कब्जे किए हुए हैं पर कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर लोगों को चेतावनी दी गई कि वह खुद ही कब्जे हटा ले अन्यथा निगम द्वारा बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ-साथ टीम द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध छेड़े अभियान के अंतर्गत पुरानी मार्केट किला आहलूवालिया, हेरिटेज स्ट्रीट तथा सुलतानविंड गेट के बाहर अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया गया।