
अमृतसर,21 अक्टूबर (राजन): श्री दरबार साहिब के सामने मार्केट में एक दुकानदार द्वारा गोल्डन टेंपल के मॉडल को तोड़करबेअदबी का मामला सामने आया है। जिसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक दुकानदार गोल्डन टेंपल को तोड़ता दिख रहा है। निहंग सिखों ने गोल्डन टेंपल के सामने मार्केट में दुकानदार व उसके बेटे के खिलाफ सिखोंकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। निहंग सिखों ने आरोप लगाया कि गोल्डन टेंपल के सामने बनी मार्केट में शॉप नंबर 102-103के मालिक कश्मीर सिंह व उसके बेटे ने यहबेअदबी की है। जिसकी शिकायत उनकी तरफ से गलियारा पुलिस चौकी में दे दी गई है। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात 9 बजे के करीब कश्मीर सिंह की दुकान पर एक हिंदू व्यक्ति गोल्डन टेंपल का मॉडल देने आया था। उसने 12 हजार रुपए में वे मॉडल तैयार किया था। लेकिन जब उस हिंदू युवक ने अपना मेहनताना मांगा तो कश्मीर सिंहके साथ उसकी तू-तू मैं-मैं हो गई।
कश्मीर सिंह ने मॉडल को मारी ठोकरें
निहंग सिखों ने बताया कि कश्मीर सिंह ने उस मॉडल को गुस्से में आकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसे पैरों से ठोकरें भी मारी। मामला सामने आने के बाद सभी सिख इकट्ठे होकर दुकान पर भी गए। अब गलियारा चौकी में उसके खिलाफ शिकायत की गई है।
एसजीपीसी से जताई नाराजगी
निहंग सिखों ने इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से नाराजगी भी जाहिर की है। उनका कहना है कि यह जो शिकायत उनकी तरफ से की गई है, इसे एसजीपीसी या धर्म प्रचार कमेटी की तरफ से किया जाना चाहिए थे। बेअदबी की घटनाएं रोज हो रही हैं, लेकिन एसजीपीसी इस पर सख्त कदम नहीं उठा रही है ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News