
अमृतसर,26 अक्टूबर (राजन): नगर निगम द्वारा शहर में 46 करोड़ रुपयों की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके तहत रानी के बाग क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हो रहा था। जिसकी जांच ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा किए जाने पर क्वालिटी ठीक ना पाई गई। हरदीप सिंह ने इसके लिए एक्स ई एन एसएस मल्ली, एसडीओ करण कुमार व निगम के अन्य अधिकारियों को मौके पर तलब किया। क्षेत्र के पार्षद नीतू टांगरी के पति संजीव टांगरी की मौजूदगी में ज्वाइंट कमिश्नर ने इस सड़क को दोबारा बनाने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि सड़क बनवाते वक्त दोनों ओर से ट्रैफिक को लगातार रोका जाए। हरदीप सिंह ने आदेश जारी किए कि आगे भी सड़के बनवाते वक्त निगम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और ट्रैफिक को रोका जाए। अगर ऐसा ना पाया गया तो एस ई, एक्स ई एन, एसडीओ, जेई को शो कॉज किया जाएगा और ठेकेदार के विरुद्ध बनती कार्रवाई तो होगी ही।सड़क बनवाते वक्त क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा जाए।

वाइस प्रेसिडेंट के अमृतसर आगमन पर सफाई व्यवस्था की जांच की
देश के वाइस प्रेसिडेंट के आज अमृतसर आगमन पर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था की जांच की गई। विशेषकर हेरिटेज स्ट्रीट की जांच में स्ट्रीट को कब्जा मुक्त और सफाई में चकाचौंध पाया गया। हरदीप सिंह ने कहा कि सुबह आगे भी इसी तरह से सफाई व्यवस्था की जांच की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर