अमृतसर,28 अक्टूबर (राजन): दिल्ली पुलिस, एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स और अमृतसर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के बाद बीते सप्ताह पकड़े गए तीनों आतंकियों को आज दोपहर बाद अमृतसर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों का 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह वही तीनों अपराधी हैं, जिनसे पुलिस ने ए क-47 और पिस्टल जब्त किए थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों तरनतारन के भिखीविंड निवासी बलराज सिंह और सरहाली कलां के आतिश कुमार ब्राह्मण व अविनाश कुमार को एक इनपुट के बाद स्पेशल ऑपरेशनके दौरान गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए यह तीनों आरोपी कनाडा में बैठे लखबीर सिंह लंडा में व पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी हैं। उनके इशारों पर ही यह तीनों पंजाब व अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करने का काम कर रहे थे। बीते शुक्रवार आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 6 दिन का रिमांड हासिल किया गया था।
दिल्ली पुलिस ले सकती है रिमांड पर
अमृतसर पुलिस के पास रिमांड खत्म होने के बाद अब तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर ले सकती है। सूचना है कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सबसेअहम योगदान दिल्ली पुलिस का ही रहा था। पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग मोहाली में हुए आरपीजी अटैक के मास्टरमाइंड चढ़त सिंह को दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था। मिली जानकारी के अनुसार चढ़त सिंह की इनपुट के आधार पर ही तीनों को पकड़ा गया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें