
अमृतसर,31अक्टूबर (राजन): नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत आज एक ही गोदाम से लगभग 100 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश मरवाहा, सेनेटरी इंस्पेक्टर वरिंदर कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर शाम कुमार और टीम के साथ पहले वह कबीर पार्क एक रेस्टोरेंट में गए वहां पर कुछ मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक और गीला सूखा कूड़ा मिक्स पाया गया।
रेस्टोरेंट के चालान काटने के उपरांत खंडवाला छेहरटा क्षेत्र में गए, वहां पर एक दुकान के साथ लगते गोदाम में से सिंगल यूज प्लास्टिक का जखीरा बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि इस दुकान का भी चालान काट कर पूरा सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अब काटे गए चालान पर जुर्माना जब्त किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक के वजन के अनुसार ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। लोग इसे उपयोग करने में परहेज करें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर