अमृतसर,31अक्टूबर (राजन): नशा रोकने के लिए बनाए गए स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल का ही एक मुलाजिम पुलिस ने नशे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से नशे के साथ ड्रग्स मनी भी जब्त की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और उससे पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान तरनतारन के पट्टी में गांव साभरा निवासी अमरिंदर सिंह उर्फ कैप्टन के तौर पर हुई है। इतना ही नहीं, वह एस एस ओ सी अमृतसर में ही पोस्टेड था। अमृतसर एयरपोर्ट के पीसीपी विंग में उसे तैनात किया गया था। आरोपी अपने मोटर साइकिल पर सवार होकर शहर की तरफ आ रहा था। जिस समय उसे काबू किया गया, उससे 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इतना ही नहीं, उससे 74 हजार रुपए भी रिकवर किए गए हैं।
गुमटाला चौकी ने किया गिरफ्तार
आरोपी से जब 74 हजार रुपए के बारे में पूछा के गया तो वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ था।पुलिस ने पैसों को ड्रग्स मनी मान कर जब्त कर लिया है। थाना कंटोनमेंट के अंतर्गत आती चौकी गुमटाला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें