अमृतसर,1 नवंबर (राजन):नगर निगम जनरल हाउस की मीटिंग कल बुधवार को बाद दोपहर 4:00 बजे होने जा रही है। निगम एजेंडा ब्रांच द्वारा समूह पार्षदों और शहर के पांचों विधायकों को एजेंडे की कॉपी भेज दी है। एजेंडे में मात्र एक ही प्रस्ताव रखा गया है। इसमें स्ट्रीट लाइट विभाग से निकाले गए इलेक्ट्रिशियन और हेल्पर को दोबारा नौकरी पर रखना है।
वर्तमान सदन की पौने 5 वर्षों में 12 हाउस मीटिंग हुई
वर्तमान सदन में पिछले पौने 5 वर्ष में मात्र 12 सदन की मीटिंग हुई है। निगम इतिहास में इस सदन की सबसे कम मीटिंग है। पिछले साढे 10 महीनों से निगम सदन जनरल हाउस और बजट की मीटिंग हुई ही नहीं है।साल 2018 में बने इस सदन कि साल 2018 में फरवरी, मार्च, दिसंबर माह में एक-एक और जून माह में दो मीटिंग हुई हैं। इसी तरह साल 2019 में सितंबर और नवंबर माह में एक-एक मीटिंग, साल 2020 में फरवरी और दिसंबर माह में एक-एक, साल 2021 में मार्च, जुलाई और दिसंबर माह में एक-एक मीटिंग हुई है।
पार्षद कर सकते हैं हंगामा
वैसे तो हाउस मीटिंग में एक ही प्रस्ताव रखा गया है और उसी प्रस्ताव पर चर्चा के लिए भी कहा गया है। रखे गए प्रस्ताव को समूचे हाउस द्वारा मंजूरी तो दी जानी है।किंतु लंबे अरसे बाद हो रही हाउस मीटिंग में हंगामा होने के आसार भी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने और मेयर रिंटू कुछ पार्षदों द्वारा आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली गई है। इससे कांग्रेस, भाजपा, अकाली दल के पार्षदों द्वारा नगर निगम की नाकामियों को उजागर किया जाना संभव है।
प्रस्ताव को मंजूर करेंगे
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि मोहल्ला सुधार कमेटी में कार्यरत मुलाजिमों को नौकरी में दोबारा रखने के प्रस्ताव को कांग्रेस पार्टी मंजूर करेगी। उन्होंने कहा कि बाकी कल हाउस मीटिंग के दौरान ही कहा जाएगा।
हाउस मीटिंग में मात्र एक प्रस्ताव शहर की जनता से मजाक
निगम हाउस विपक्षी दल की नेता भाजपा पार्षद संध्या सिक्का ने कहा कि निगम जनरल हाउस की बैठक साढ़े 10 महीनों बाद बुलाई जा रही है। इतना खर्चा कर और सभी अधिकारियों को एकत्रित करके हाउस मीटिंग बुलाई ही जानी है तो उसमें शहर के जलवंत मुद्दों को लेकर और शहर के विकास के प्रस्ताव भी डाले जाने चाहिए थे। हाउस की मीटिंग में मात्र एक प्रस्ताव अमृतसर की जनता से मजाक है।संध्या सिक्का ने कहा कि मोहल्ला सुधार कमेटी के तहत कार्यरत मुलाजिमों को दोबारा नौकरी पर रखने का भाजपा स्वागत करती हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त शहर का बुरा हाल है। नगर निगम द्वारा खराब हो रही स्ट्रीट लाइट, सड़कों में पड़ रहे गड्ढे, मामूली टूटी सीवरेज व्यवस्था, घरों में गंदा पेयजल आना और लोगों की अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में पार्षद 20 हजार रुपयों तक के कार्य करवा लेते हैं, वह भी निगम कमिश्नर द्वारा बंद कर दिए गए। अगर कोई कार्य बंद करना है तो उसका सब्सीट्यूट भी निकाल देना चाहिए।इन पर भी हाउस में पूरी तरह से डिस्कशन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के उपरांत तो शहर के लिए कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लोकल बॉडी मंत्री शहर का होने के बावजूद नगर निगम लोगों के काम नहीं करवा पा रही।
दोबारा नौकरी में रखने का प्रस्ताव करेंगे मंजूर
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि स्ट्रीट लाइट विभाग से निकाले गए मुलाजिमों को दोबारा नौकरी पर रखने के लिए हाउस की विशेष मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि दोबारा नौकरी में रखने का प्रस्ताव मंजूर करेंगे। उन्होंने कहा कि मीटिंग दौरान देख लिया जाएगा, अगर कोई टेबल एजेंडा डलना है, उसे भी डाल दिया जाएगा। मेयर रिंटू ने कहा कि आने वाले दिनों में निगम हाउस की जल्द और भी मीटिंग बुला ली जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें