
अमृतसर,5 नवंबर (राजन):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह डेरा ब्यास पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर सीधा ब्यास स्थित डेरा राधा स्वामी में लैंड हुआ। जहां उनका स्वागत खुद डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने किया। प्रधानमंत्री के डेरा राधा स्वामी में आने के बाद चर्चाएं हैं कि डेरा अनुयायियों के वोट को भाजपा अपने पक्ष में करना चाहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेरा राधा स्वामी ब्यास पहुंचने पर उनका स्वागत बाबा गुरिंदर सिंह ने खुद किया। इसके बाद पीएम मोदी ने उनके साथ पूरे डेरे का चक्कर लगाया। लंगर हॉल देखा।पीएम मोदी सुन हैरान थे कि इस किचन में लाखों लोगों के लिए एक साथ खाना तैयार होता है। वहीं कुकिंग मैनेजमेंट के अलावा वह डेरे की साफ सफाई देख काफी प्रभावित हुए ।
बंद कमरे में हुई मुलाकात
पीएम मोदी की डेरा मुखी के साथ हुई इस बैठक को राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है। पीएम मोदी डेरे से सीधा ही हिमाचल के लिए रवाना हो गए। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि वह डेरे के वोटरों को भाजपा के हक में करने पहुंचे हैं।
पंजाब चुनावों से पहले भी हुई थी मुलाकात
पीएम मोदी की यह मुलाकात पहली नहीं है। पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले भी पीएम मोदी और डेरा मुखी के बीच मुलाकात हुई थी, लेकिन यह मुलाकात डेरे में ना होकर पीएम मोदी ऑफिस में हुई थी। इसी मुलाकात में निर्णय लिया गया था कि दोनों की अगली मुलाकात ब्यास डेरे में ही होगी। यही वादा पूरा करने के लिए पीएम मोदी आज डेरे पहुंचे हैं।
किसानों ने भी किया प्रदर्शन
खालिस्तानी समर्थकों की धमकियों और किसानों के प्रदर्शन के बीच पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर सीधा ही डेरे के अंदर लैंड हुआ। जिसके चलते उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं थी। वहीं दूसरी तरफ किसान-मजदूर संघर्ष मोर्चा ने सभी जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर