अमृतसर,5 नवंबर (राजन): हिंदू नेता सुधीर सुरी की हत्यारोपी संदीप सिंह सन्नी को आज अदालत में पेश किया गया। पुलिस को संदीप सिंह का 7 दिन का रिमांड मिल गया है। अब संदीप को 12 नवंबर को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
परिवार ने 4 मांगे रखी
हिंदू नेता व शिवसेना टकसाली के अध्यक्ष सुधीर सूरी के पोस्टमार्टम के लिए परिवार ने 4 मांगे रखी हैं। इनमें सूरी को शहीद का दर्जा देने, हत्याकांड की सीबीआई जांच, एसीपी नॉर्थ और 2 एसएचओ को सस्पेंड किया जाए।इसी बीच अमृतसर में माहौल तनापवूर्ण बना हुआ है। सूरी के समर्थकों ने आज पंजाब बंद की कॉल दी थी। जिसके बाद जबरन बाजार बंद कराए गए। इस दौरान पुलिस भी वहां तैनात रही।
सुधीर सुरी की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी लखबीर लंडा ने ली
हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की अब कनाडा में बैठे खालिस्तानी भगोड़े आतंकी लखबीर ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली है। आतंकी लखबीर पहले भी सुधीर सूरी की हत्या की साजिश रच रहा था। पिछले दिनों पकड़े गए आतंकी के करीबियों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी।अब तरनतारन से कनाडा जाकर बसे और गैंगस्टर से आतंकी बने लखीबर ने लंडा हरिके एकाउंट से एक पोस्ट कर कहा है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
4 गोलियां लगी
सुधीर सूरी का पोस्टमार्टम हो गया है। सूरी को 4 गोलियां लगी हैं। दो छाती, एक पेट और एक कंधे पर गोली लगी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें