
अमृतसर, 9 नवंबर (राजन):हरजिंदर सिंह धामी दोबारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चुने गए हैं। आज हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में हरजिंदर धामी को 104 वोट मिले तो बीबी जागीर कौर ने 42 वोट हासिल किए। चुनाव के लिए सुबह ही एसजीपीसी कार्यालय के तेजा सिंह समुद्री हाल में सदस्यों पहुंच थे। जहां तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने इजलास की शुरुआत से पहले अरदास की। वहीं, स्वर्ण मंदिर के हेड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने हुक्मनामा लिया। इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। जरनल इजलास की शुरुआत में देहांत हो चुके एसजीपीसी सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। इसदौरान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मौजूदाप्रधान होते हुए शोक पत्र पढ़ा। बीबी जागीर कौर अकाली दल के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही थीं। अंतिम समय तक अध्यक्ष सुखबीर बादल उन्हें अपनी जिद्द छोड़ने की बात कह रहे, लेकिन बीबी जागीर कौर ने उन्हें चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी थी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें