अमृतसर,12 नवंबर (राजल): पुलिस ने आज सुबह चार किलो हेरोइन के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार कर लिया है। दोनों वरना कार में सप्लाई देने जा रहे थे, कार से 4.50 लाख रुपए ड्रग मनी भी बरामद हुई हैं।मिली जानकारी के अनुसार एसीपी मनिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि बाप-बेटा अपनी वरना कार में सवार होकर हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और दोनों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखचैन और उसका पिता बलविंदर के रूप में हुई। आरोपी बाप बेटा वरना कार में सवार होकर चार किलो हेरोइन सप्लाई करने जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर तरनतारन बाइपास के पास उन्हें घेर लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो पिछली सीट पर रखे एक बैग में चार लाख रुपये कैश बरामद हुआ। आरोपितों ने बताया कि उक्त राशि उन्होंने हेरोइन बेच कर कमाए है।जांच में सामने आया है कि नशे की खेप बाप-बेटे ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रहने वाले किसी तस्कर से उठाई थी और वह उसे किसी दिल्ली की पार्टी को देने जा रहे थे। फिलहाल मामले की जांच करवाई जा रही है। थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें