निगम अधिकारियों को डराने धमकाने वालों के विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाए
अमृतसर,11 नवंबर (राजन): मेडिकल एनक्लेव के साथ भगत कबीर मार्ग पर बन रही सड़क के कार्यों को रोककर गंदी राजनीति करने वालों के विरुद्ध आम आदमी पार्टी में शामिल लगभग 34
पार्षदों और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है। इन पार्षदों ने आज नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को मांग पत्र देकर कहा है कि विकास कार्यों पर गंदी राजनीति करने वालों के विरुद्ध बनती कार्रवाई जाए। उन्होंने कहा कि मंजूर शुदा सरकारी कामों में विघ्न डालने और निगम अधिकारियों को डराने धमकाने बालों के विरुद्ध बनती कार्रवाई हर हालत में होनी चाहिए। समूह पार्षदों ने कहा कि निगम हाउस से मंजूर और मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार से मंजूर हुए सड़क बनवाने के 46 करोड रुपयों के विकास प्रोजेक्ट, जिसकी निगम कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा बकायदा तौर पर जांच कर ली हुई है, उस चल रहे कार्यों को रोककर लाखों रुपयों की ठेकेदार की प्रीमिक्स खराब करना कानून के विरुद्ध है।
विकास कार्यों पर धरना देना गंदी राजनीति
पार्षद पति रितेश शर्मा ने कहा कि विकास कार्य ना हो रहे हो तो सरकार के विरुद्ध धरना देना तो वाजिब है, चल रहे विकास कार्यों को रोककर धरना देना गंदी राजनीति है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को विकास कार्यों को लेकर शिकायत है तो वे लिखित तौर पर निगम उच्च अधिकारियों को शिकायत दे। उच्च अधिकारी जांच उपरांत बनती कार्रवाई करेंगे। यहां तो उल्टा निगम अधिकारियों को डराया धमकाया जा रहा है। इसे समूह पार्षद बर्दाश्त नहीं करेंगे। पार्षद पति संजीव टांगरी ने कहा कि सड़क का काम रोक कर धरना देने वाले पर पहले से ही क्रिमिनल केस दर्ज थे। पार्षद बलविंदर सिंह गिल ने कहा कि उनकी वार्ड में निगम कमिश्नर की जांच के उपरांत सड़क बनवाने का कार्य शुरू किया गया। उस में अड़चन डालना सरकारी काम में विघ्न डालना है।
मुख्यमंत्री और मंत्री को भी मिलेंगे
एकत्रित हुए समूह पार्षदों ने पत्रकारों को कहा कि विकास कार्यों में अड़चन डालना बहुत ही गलत बात है। इसको लेकर जल्द आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सभी पार्षद मुख्यमंत्री भगवत मान और लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर को भी मिलेगे। विकास कार्यों में अड़चन डालने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जांच के उपरांत सड़क का कार्य शुरू करवाया : ज्वाइंट कमिश्नर
निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि इस सड़क की पहले निगम कमिश्नर और खुद मैंने जांच की थी, उसके बाद सड़क बनवाने का कार्य शुरू करवाया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्य निगम के 46 करोड रुपयों की लागत से सड़क प्रोजेक्ट मे से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी पार्षदों से मिलकर इस प्रोजेक्ट के तहत जो जो सड़क बननी है, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने ने कहा कि निगम के समूह टेक्निकल अधिकारियो टैक्टिकल अप्रूवल के बाद ही कार्य करवाए जाते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें