अमृतसर,18 नवंबर (राजन): इस्लामाबाद 22 नंबर फाटक पर पिछले लंबे अरसे से रेहड़ी फहड़ी लगाकर मछली बेचने वालो के विरुद्ध बुधवार को निगम के एस्टेट विभाग द्वारा कार्रवाई की जानी थी। उस कार्रवाई को रेहड़ी फहड़ी लगाने वालों ने रोष प्रदर्शन करके रोक दिया गया था।
आज उन रेहड़ी फहड़ी वालों को निगम कमिश्नर के कार्यालय में बुलाया गया था। आज ऑल पंजाब रेहड़ी फहड़ी यूनियन के प्रधान डॉ इंद्रपाल आर्य अपने साथियों के साथ निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज से मिलने के लिए गए। डॉ इंदरपाल आर्य का कहना है कि जब वह कमिश्नर को मिलने के लिए गए तो कमिश्नर सौरभ राज द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और ना ही हमारा ज्ञापन लिया गया।
जिस पर उन्होंने कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना दे दिया। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद उनके पास ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह आए। हरदीप सिंह ने उनसे उनका ज्ञापन लिया गया। डॉ इंद्रपाल आर्य ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार रेहडी फहड़ी वालों को बसाने के लिए आई है ना कि उजाड़ने के लिए । उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह लोकल बॉडी मंत्री डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर को भी मिलेंगे।
नगर निगम ने डॉ इंदरपाल आर्य के विरुद्ध पुलिस को दी शिकायत
नगर निगम की ओर से पुलिस को डॉ इंदरपाल आर्य के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि सरकारी जगह पर कब्जा करके मछली, मुर्गा और मीट बेच रहे लोगों को जब नगर निगम की टीम हटाने के लिए गई, तब टीम को रोककर सरकारी काम में विघ्न डाली गई। शिकायत में कहा गया है कि इंद्रपाल और उनके साथियों के विरुद्ध सरकारी जगह पर कब्जा करने और सरकारी काम में विघ्न डालने का केस दर्ज करके उसको गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी है।
बिना मिलने की इजाजत के ऑफिस में घुस आए लोग
निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने कहा है कि आज दोपहर को कुछ रेहडी फहड़ी वाले लोग बिना उनकी इजाजत लेकर कुछ मीडिया कर्मियों को साथ लेकर उनके ऑफिस के भीतर घुस आए। जिस पर उन्होंने एतराज जताया ना कोई अभद्र व्यवहार किया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें