
अमृतसर 19 नवंबर (राजन):कुख्यात गैंगस्टर आतंकी हरविंदर रिंदा की पाकिस्तान के लाहौर में मौत हो गई है। हालांकि इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उसे गोली लगी थी, जबकि कुछ में कहा जा रहा है कि मौत दवाओं के ओवरडोज से हुई। इस बीच बंबीहा गैग ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि रिंदा को उसने मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है।बताया जा रहा है कि रिंदा को किडनी की बीमारी थी। लाहौर के जिंदल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। यहां से उसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। सूत्रों के मुताबिक रिंदा को अस्पताल में एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
खालिस्तानी आंतकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का हेडलेर था
बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रिंदा को उन्होंने ही पाकिस्तान में सैट कराया था। इसके बाद वह विरोधी गैंग से मिल गया। उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में भी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ का साथ दिया था। आंतकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से रिंदा जुड़ा हुआ था। भारत में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का हैंडलर था।
नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागा था
रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था। बाद में वह नांदेड़ महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गया। उसे सितंबर 2011 में कत्ल के केस में उम्रकैद की सजा हुई थी। कई क्रिमिनल केसों में नाम सामने आने के बाद वह नेपाल के रास्ते फेक पासपोर्ट पर पाकिस्तान भाग गया। वहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई ने उसे अपना गुर्गा बना लिया। वह पाकिस्तान से पंजाब में लगे इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए ड्रोन से हथियार भेजने लगा। पंजाब में हाल ही में हुई कई बड़ी वारदातों में उसका नाम सामने आया था। कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से रिंदा का पूरा तालमेल था।
रिंदा पर10 लाख का इनाम घोषित था
रिंदा को पंजाब पुलिस ने मोस्ट की कैटेगरी में रखा था। रिंदा पर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था।पंजाब पुलिस को कई केसों में रिंदा की तलाश थी।पुलिस के मुताबिक हरविंदर रिंदा एक हिस्ट्रीशीटर था। वह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में कुख्यात गैंगस्टर रहा । मर्डर, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, डकैती, फिरौती और स्नेचिंग
के कई मामलों में वह पंजाब पुलिस का वॉन्टेड था।
रिंदा ने यह वारदातें कराई
हरविंदर रिंदा ने हाल ही में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट अटैक करवाया।इससे पहले वह नवाशंहर के सीआईए दफ्तर, आनंदपुर साहिब और पुलिस चौकी काहलवां में आईईडी हमले करवा चुका है। इसके अलावा करनाल में कुछ वक्त पहले मिले बम के पीछे भी रिंदा ही था ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर