अमृतसर,20 नवंबर (राजन):नशा खत्म करने के दावे करने वाली पंजाब पुलिस अमृतसर में खुद ही नशे में टल्ली नजर आ रही है। अमृतसर में एक एएसआई रैंक के अधिकारी का नशे में धुत होने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अजनाला के एक ढाबे का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी कहां पोस्टिड है, इसकी जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है।मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर ग्रामीण में ही तैनात एक एएसआई का वीडियो वायरल हुआ है। अजनाला के एक छोटे से ढाबे में खाना खाने गया। उसने वहीं नशा करके पूरी तरह से टून हो गया। उसकी हालत इतनी अधिक खराब थी कि वह दोबारा उठ ही नहीं सका। वह उठने का प्रयास भी करता, लेकिन दोबारा गिर जाता। नशे में वह कुछ बुढ़-बुढ़ा रहा था, लेकिन कोई उसे समझ नहीं पाया।
नशे के कई वीडियो आ चुके सामने
दो महीने पहले अमृतसर के मकबूलपुरा एरिया में नव-विवाहिता का नशे में टुन होने का वीडियो सामने आया था। अगले ही दिन दो और युवतियों कैमरे के सामने आयी थी और दावा किया था कि वह मकबूलपुरा में नशा लेने ही आती हैं। इसके बाद कभी छेहर्टा, कभी घनूपुर काले, चमरंग रोड, मोहकमपुरा आदि एरिया के भी वीडियो सामने आए। लेकिन नशे का मुद्दा पंजाब में दोबारा उठने के बाद पुलिस का यह पहला वीडियो एएसआई रैंक के अधिकारी का अमृतसर में सामने आया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें