
अमृतसर,20 नवंबर (राजन):नगर निगम वार्डबंदी सर्वे के लिए निगम अधिकारी और मुलाजिम आज रविवार के दिन भी सर्वे में जुटे रहे। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने रविवार तक सर्वे पूरा करके सोमवार को रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा था। वहीं अभी तक 190853 की आबादी कवर करनी बाकी है।

वहीं अभी तक दिए गए टारगेट के तहत 13,02,238 की आबादी की तुलना में 85 फीसदी आबादी ही कवर की जा सकी है। इस सर्वे में 10 सेक्टर इंचार्जों के साथ 301 मुलाजिम लगाए गए थे। जिसमें 7001 ब्लाक कवर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

सर्वे के साथ-साथ अपना विभागीय कार्य भी करेंगे

ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के दिशा निर्देशों पर वार्ड बंदी सर्वे के साथ-साथ अधिकारी और मुलाजिम अपने-अपने विभागीय कार्य भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज की अंतिम रिपोर्ट आने तक लगभग 85 प्रतिशत कार्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि कल सोमवार को मीटिंग करके क्रॉस चेकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड बंदी सर्वे में नगर निगम के विभागों का कार्य प्रभावित हुआ है। इसीलिए आदेश जारी कर रहे हैं कि सर्वे करवाने और करने वाले अपने-अपने विभागीय कार्य विशेषकर कम हो रही निगम की आमदनी को बढ़ाया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें