Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी के सपने को सच करने के लिए युवा शक्ति खुद भाजपा से जुड़ रही है: डॉ. चावला

डॉ. राम चावला के नेतृत्व में डैमगंज मंडल से कई लोग भाजपा में हुए शामिल

अमृतसर, 20 नवंबर (राजन): भाजपा के डैमगंज मंडल के अध्यक्ष शंकर लाल के नेतृत्व में केन्द्रीय विधानसभा की वार्ड 69 व 71 से कई विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्त्ता हजारा सिंह बाबा व टहल सिंह की प्रेरणा से अपने परिवारों व समर्थकों सहित भाजपा परिवार में शामिल हो गए। जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन कांग्रेसी नए कार्यकर्ताओं को भाजपा परिवार की सदस्यता दिलवाई गई। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के जिला उपाध्यक्ष व केन्द्रीय विधानसभा इंचार्ज डॉ. राम चावला विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने सभी को पार्टी का सिरोपा देकर भाजपा परिवार में शामिल करवाया।डॉ. राम चावला ने कहा कि यह सभी केंद्र की मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों तथा देशहित्त में लिए गए ठोस निर्णयों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए डॉ. चावला ने कहा कि सभी नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में बनता पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। यह सभी पार्टी की विचारधारा तथा पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।डॉ. राम चावला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में आज देश की नौजवान पीढ़ी देश को विश्व-गुरु व विश्व-शक्ति बनाने के लिए निरंतर कार्यरत्त हैं। आज देश के प्रतिभाशाली नौजवान प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की प्रेरणा और भारत को विश्व-गुरु व विश्व-शक्ति बनाने के देखे सपने को सच करने के लिए देश मेवं नए स्टार्टअपस शुरू करके जहाँ खुद का व देश का विकास कर रहे हैं, वहीं देश के अन्य लोगों के लिए भी रोज़गार सृजन कर रहे हैं। उनके इस कदम ने केंद्र की मोदी सरकार भी उनकी आर्थिक व अन्य रूप से हर संभव मादा कर रही है। इसी के चलते आज का नौजवान खुद आगे बढ़ कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी व भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। टहल सिंह महामंत्री डैमगंज मंडल ने इस अवसर पर बताया कि भाजपा परिवार में शामिल होने वालों में वार्ड नं. 69 व 71 में पड़ने वाले अन्नगढ़, फताहपुर, भराड़ीवाल से रविंदर सिंह अपने साथियों सहित जिनमें अमन, योद्धा सिंह, राजपाल, लखविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, बलदेव सिंह, मलकीत नाथ, लक्खा प्रधान वल्ला से, कोमल प्रधान मकबूलपुरा से आदि अपने परिवारों व समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए हैं।
इस अवसर पर भाजपा परिवार में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर खरा उतरने का भरोसा दिया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप सरीन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलविंदर कुमार बब्बा, गुरिंदर सागर, राज कालरा, हीरा लाल, विपन जेटली, मुकेश खन्ना सहित भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिला प्रशासन के प्रयास से कल शाम तक पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: डिप्टी कमिश्नर

100 छोटे किसानों की पराली का प्रबंधन प्रशासन खुद करेगा फाइल फोटो डिप्टी कमिश्नर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *