अमृतसर, 24 नवंबर (राजन): महानगर में लुटेरों द्वारा लूट खसूट की वारदात लगातार जारी है। रात के समय काम से घर लौट रहे युवक की एक्टिवा को बीच रास्ते में खड़ा किया और फिर दातर से वार करके एक्टिवा छीन ली। यह वही जगह है, जहां दो दिन पहले शादी से लौट रहे युवकों को घेर कर पैसे लूटे गए थे।घटना अमृतसर के 100 फीट रोड की है। रात के समय इलाके में रहने वाले अमनदीप किसी काम से बाहर गए थे। रात वापस लौटते हुए उन्हें 9.30 बजे के करीब समय हो गया। वह जैसे ही 100 फीट रोड पर पहुंचे, एक युवक दातर लेकर एक्टिवा के सामने आ गया। वह उसे देख रुक गए। इतने में उसके दो साथी एक्टिवा में पीछे आकर खड़े हो गए। वह अभी एक लुटेरे से बात कर ही रहा था कि दूसरे लुटेरे ने पीछे से सिर पर वार किया। जिसके बाद वह एक्टिवा से उतर गए।
पहले से इंतजार में थे लुटेरे
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो आरोपी उसमें दिखाई दिए । आरोपी पहले से ही सुनसान गली में एक्टिवा लगाकर किसी के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह आगे आए, आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। उनसे एक्टिवा लूटने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच की शुरू
अमनदीप की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों के रूट का पता चल सके। इतना ही नहीं, आरोपियों के वाहन का भी पता लगाया जा रहा है। 72 घंटे में यह दूसरा मामला है, जब एक ही इलाके में दूसरी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें